Hariyali Teej पर घर पर बनाएं नारियल की खीर

हरियाली तीज के दिन साज श्रृंगार के अलावा महिलाएं अलग-अलग तरह की टेस्टी डिशेज बनाई जाती है

तीज के दिन घर में मीठा बनाना काफी शुभ होता है, ऐसे में आप नारियल की खीर बना सकते हैं

सामग्री- 100 ग्राम चावल, 3 टिन नारियल का दूध, 1 टिन मिल्कमेड, 200 ग्राम खोया, 1 चम्मच सौंफ पाउडर...

...1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर, 1 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर, कुछ केसर के रेशे, एक मुट्ठी पिस्ता, अखरोट और स्वादानुसार चीनी या गुड़

सबसे पहले चावल को करीब 15 मिनट के लिए भिगोकर रख दें

इसके बाद नारियल का दूध, मिल्कमेड, चीनी, केसर और खोया को मिलाएं

इसे मिक्स कर लें और बाद में दालचीनी, इलायची और सौंफ पाउडर डालकर उबाल लें

जब दूध पक जाएं तो उसमें चावल डाल दें और अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें

अब पैन में घी डालें और उसमें पिस्ता और अखरोट डालें, दोनों को सेक कर एक तरफ रख लें

जब ये दोनों चीजें ठंडी तो मेवा को दरदरा पीस लें और फिर खीर में इस पाउडर को मिलाएं और सर्व करें

Sawan 2025: चार सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत से पूरी होंगी मनोकामनाएं

Monsoon Special: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीके

Monsoon में बालों का झड़ना रोकना है तो किचन में मौजूद इन दो चीजों का सेवन करें

Webstories.prabhasakshi.com Home