Hair Care । फ्रिजी बालों के लिए घर पर बनाएं Aloe Vera Gel

गर्मी के मौसम में जब ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है, तो बालों का मॉइश्चर कहीं खोने लगता है और वे रूखे व फ्रिजी हो जाते हैं

इतना ही नहीं, जब इस मौसम में बाल चिपचिपे हो जाते हैं तो ऐसे में हम उन्हें बार-बार धोते हैं

ओवरवॉशिंग के कारण भी बालों का नेचुरल ऑयल कहीं खो जाता है और वे रूखे व बेजान नजर आने लगते हैं

रूखे व फ्रिजी हेयर को मैनेज करने के लिए आप घर पर ही हेयर जेल बनाकर उसका इस्तेमाल करें

एलोवेरा से बनाएं हेयर जेल- एलोवेरा अपने हाइड्रेटिंग गुणों के लिए जाना जाता है, इसलिए यह रूखे बालों को नमी प्रदान करता है

जब आप इससे हेयर जेल बनाते हैं तो यह बालों को स्टाइल करने के साथ-साथ रूखेपन को कम करता है

आवश्यक सामग्री- एलोवेरा का पत्ता, एक कप पानी और एक नींबू

हेयर जेल बनाने का तरीका- सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़ लें और उसका जेल निकाल लें

अब एक कप पानी उबालें और उसमें एलोवेरा जेल के साथ-साथ एक नींबू का रस भी मिक्स करें

मिश्रण के गाढ़ा होने तक इसे 5 से 10 मिनट तक उबालें और फिर ठंडा होने दें

सुबह नाश्ते में ट्राई करें ये साउथ इंडियन डिशेज

गर्मियों में Watermelon Ice Cream का आनंद लें

गर्मियों में मीठे और खट्टे Lemon Tart का आनंद लें

Webstories.prabhasakshi.com Home