WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

इस मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं जिनसे सभी को काफी उम्मीद है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कई बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। देखें यहां लिस्ट 

जो रूट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम है। इस अंग्रेज बल्लेबाज ने अब तक 64 मैचों की 117 पारियों में 5543 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 21 अर्धशतक और 18 शतकीय पारी देखने को मिली है। 

मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 52 मैचों में 4186 रन बनाए हैं। लाबुशेन ने इस दौरान 11 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। 


स्टीव स्टीव 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्टीव का नाम है। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का रिकॉर्ड शानदार रहा है। यहां भी उन्होंने 51 मैचों में 4072 रन बनाए हैं। स्मिथ ने इस दौरान 13 शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं। 


 बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बने स्टोक्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 53 टेस्ट मैचों की 3312 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं। 

उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने डब्ल्यूटीसी में अब तक 39 टेस्ट मैचों की 73 पारियों में 3165 रन बनाए हैं। ख्वाजा ने अब तक डब्ल्यूटीसी में 8 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। 

डेब्यू टेस्ट मैच में डक आउट होने वाले 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने कितने विकेट झटके हैं, देखें आंकड़े

IND vs ENG: इंग्लैंड में कितने मैच जीता है भारत, देखें पूरी डिटेल

Webstories.prabhasakshi.com Home