IPL इतिहास में ये खिलाड़ी रह चुके हैं RCB के कप्तान, पाटीदार को आईपीएल 2025 के लिए कमान

आईपीएल 2025 का आगाज होने में अभी वक्त है लेकिन उससे पहले लंबे समय से खिताब का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को अपना नाम नया कप्तान चुना है। 

जाएं आईपीएल इतिहास में अब तक कौन-कौन आरसीबी का कप्तान रहा है। 

@RCB

रजत पाटीदार

बल्लेबाज रजत पाटीदार को आरसीबी ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपना कप्तान चुना है। वह फ्रेंचाइजी के अब तक के आठवें कप्तान हैं। रजत ने अभी तक 27 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 799 रन बनाए हैं। 

फाफ डु प्लेसिस

पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में आरसीबी की कमान साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने संभाली थी। हालांकि, इस बार आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया। उनकी अगुवाई में आरसीबी ने तीन सीजन में 42 मैच खेले जिसमें से 21 मैच जीते तो 21 गंवाए।

विराट कोहली

दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली भी आरसीबी की कमान संभाल चुके हैं। वह 2013 से 2021 तक आरसीबी के कप्तान रहे। उनके नाम धाकड़ रिकॉर्ड है। वह आरसीबी के एकलौते कप्तान हैं जिन्होंने 50 से ज्यादा मैचों में नेतृत्व किया। 

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 2017 में टीम का नेतृत्व किया था। उस दौरान आरसीबी ने एक जीत और दो हार झेली हैं। इस दौरान कोहली चोटिल थे उनकी जगह वॉटसन ने कमान संभाली थी। 


डेनियल विटोरी

वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी ने आईपीएल 2011 और 2012 में आरसीबी की कप्तानी की। उनकी अगुवाई में टीम ने 28 मैच खेले जिसमें से 15 जीत तो 13 हारे। 

अनिल कुंबले

भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले भी आरसीबी की अगुवाई कर चुके हैं। 2009 में सीजन के बीच पीटरसन की जगह कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2010 में भी टीम की कमान संभाली। 


केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने आईपीएल 2009 में 6 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की थी। उनकी अगुवाई में फ्रेंचाइजी ने दो मैच जीते और चार मैच गंवाए। 

राहुल द्रविड़

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ आईपीएल में आरसीबी के पहले कप्तान थे। उन्होंने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी की कमान संभाली उनके नेतृत्व में फ्रेंचाइजी ने 14 मैच खेले और सिर्फ चार जीते।

IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

LSG vs MI: आईपीएल के इतिहास में हार्दिक पंड्या ने किया कारनामा, बना दिया नया रिकॉर्ड

IPL 2025 में इन टीमों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई, देखें लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home