ICC Champions Trophy में इन खिलाड़ियों ने ठोके हैं सबसे ज्यादा शतक, देखें लिस्ट 

फरवरी-मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा, इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास होगी। 

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। सुरक्षा कारणों के चलते इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। 

जिस कारण इसके आधे मैच पाकिस्तान में तो आधे दुबई में खेले जाएंगे। वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लागने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट यहां देखें। 

शिखर धवन

इस लिस्ट में भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन पहले नंबर पर हैं। जिन्होंने इस टूर्नामेंट के 10 मैचों में तीन शतक लगाने का कारनामा किया है। उनका टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर 125 रहा। 

हर्शल गिब्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने भी 10 मैचों में तीन शतक जमाए हैं। गिब्स का चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 116 रहा है।


सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में गांगुली ने 13 मैचों में तीन शतक ठोके हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 141 रहा।

सईद अनवर

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 4 मैच खेले और दो शतक जड़े। अनवर का टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 105 रन है। 

शेन वॉटसन 

वहीं ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने 17 मैचों में दो शतक लगाए हैं। उनका हाईए्ट स्कोर नाबाद 136 रहा। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 8 मैचों में दो शतक लगाई है। 

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Test Cricket में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट

साल 2025 में टीम इंडिया का ऐसा होगा पूरा शेड्यूल, खेलेगी इतने मैच

Webstories.prabhasakshi.com Home