रोहित शर्मा से आगे निकले मुहम्मद वसीम, टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले कप्तान   

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले टॉप 5 कप्तानों की लिस्ट में बबार आजम से लेकर रोहित शर्मा तक हैं। 

यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम लिस्ट में हिटमैन रोहित से आगे निकल गए हैं। 

बाबर आजम

बाबर आजम के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर ने कप्तान के तौर पर 26 बार पचास प्लस पारियां खेली हैं। 

मुहम्मद वसीम

संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मुहम्मद वसीम लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने 1 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में 67 रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा और केन विलियमसन को पछाड़ा। 

रोहित शर्मा

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने टी20 में कप्तान के रूप में 16 मर्तबा 50 प्लस स्कोर बनाया। उनके बल्ले से तीन शतक और 13 अर्धशतक निकले। 


आरोन फिंच

आरोन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के रूप में 15 बार पचास स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान फिंच ने 14 चौके फिफ्टी जड़ी जबकि एक सेंचुरी जड़ी। 

विराट कोहली

वहीं इस लिस्ट में आखिरी पर विराट कोहली का नाम है। जिन्होंने टी20 में बतौर कप्तान 13 पचास प्लस पारियां खेलीं, जिसमें कोई शतक नहीं। 

Asia Cup 2025 के लिए सभी 8 टीमों का फुल स्क्वॉड

Happy Birthday Shami: जानें मोहम्मद शमी की कुल नेटवर्थ

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा Six लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home