IPL 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट
आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है। वहीं एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें युवा टैलेंट को मौका मिलने के साथ ही दिग्गजों पर भी निगाहें रहती हैं।
इस बार भी कई सारे दिग्गज मैदान में दिखाई देने वाले हैं जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद दर्शकों के साथ ही उनकी टीमों को भी होगी।
कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका है लेकिन इसके बाद भी वह आईपीएल में एक्टिव हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो करियर में अंत में हैं लेकिन फिर आईपीएल खेल रहे हैं।
5. मोईन अली
मोईन अली को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। 37 साल और 277 दिन की उम्र में 18वें सीजन की शुरुआत करेंगे। अब तक इस लीग में खेले 67 मैचों में उनके बल्ले से 1162 रन निकले हैं और गेंदबाजी में उन्होंने 35 विकेट चटकाए हैं।
4. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक और सीजन में आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं। 37 और 326 दिन की उम्र में रोहित लीग खेलने वाले हैं। अब तक खेले 257 मैचो में दो शतक और 43 फिफ्टी की मदद से 6628 रन बनाए हैं।
3. रविचंद्रन अश्विन
आर अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हो चुकी है। लीग की शुरुआत के दिन वह 38 साल और 186 दिन के रहेंगे। अश्विन ने अब तक खेले 212 मैचों में 180 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 7.12 की रही है।
2. फाफ डुप्लेसी
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी 40 साल की उम्र को पार कर चुके हैं लेकिन आज भी उनकी फिटनेस युवा खिलाड़ियों को भी टक्कर देती है। 40 साल और 252 दिन की उम्र में वह दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान हैं। अभी तक उन्होंने 145 मैचों में 4571 रन बनाए हैं।
1. एमएस धोनी
भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। 43 साल और 258 दिन की उम्र में धोनी एक बार फिर पीली जर्सी में दिखेंगे और उनकी डिमांड आज भी वैसी ही है।