House Cleaning Tips । नींबू के छिलके से चमकेगा आपका घर

घर को साफ-सुथरा और चमचमाता बनाने के लि हम महंगे-महंगे क्लीनर पर पैसे खर्च करते है

हालांकि, ऐसा करने की जरुरत नहीं है क्योकि आप घर को चमकाने के लिए नींबू के छिल्के का इस्तेमाल कर सकते है

आप नींबू के छिलके को धूप या ओवन में तब तक सुखाएं, जब तक कि वे क्रिस्पी ना हो जाएं

अब आप स्क्रब बनाने के लिए उन्हें बारीक पीस लें और अब इस पाउडर को बेकिंग सोडा और थोड़े से पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें

आप इस पेस्ट का इस्तेमाल सिंक, नल और बाथटब के दाग आदि को क्लीन करने के लिए कर सकते हैं

आप नींबू के छिलकों की मदद से एक बेहतरीन क्लीनर तैयार कर सकते हैं, इसके लिए आप नींबू के छिलकों से एक कांच का जार भरें

छिलकों पर सफेद सिरका डालें जब तक कि वे पूरी तरह से डूब न जाएं, फिर जार को सील करें और इसे 1-2 सप्ताह तक ठंडी, अंधेरी जगह पर रखें

अब इसे छानकर एक स्प्रे बोतल में डालें और उतनी ही मात्रा में पानी डालकर इसे डायलूट करें

आपका क्लीनर तैयार है और आप इसे काउंटरटॉप, कांच और स्टेनलेस स्टील जैसी सतहों को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं

सुबह नाश्ते में ट्राई करें ये साउथ इंडियन डिशेज

गर्मियों में Watermelon Ice Cream का आनंद लें

गर्मियों में मीठे और खट्टे Lemon Tart का आनंद लें

Webstories.prabhasakshi.com Home