Jennifer Lopez से सीखें जिंदगी जीने के 5 मंत्र

जेनिफर लोपेज ग्लोबल सुपरस्टार, सिंगर, एक्ट्रेस और डांसर होने के साथ ब्यूटी मोगल भी हैं

पॉप स्टार जेनिफर लोपेज ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है

जेनिफर लोपेज ने InStyle मैगजीन के लिए एक एक्सक्लूसिव लेख में सक्सेस के अपने पांच रियल-लाइफ गोल्डन रूल्स शेयर किए

जेनिफर मानती हैं कि उम्र को अपनी राह का रोड़ा न बनने दें, आप किसी भी उम्र में कुछ भी नया सीख सकते हैं या खुद को बदल सकते हैं

जेनिफर ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर मदद मांगने से न हिचकें, चाहे वह थेरेपी हो या ध्यान, यह आपको सशक्त बनाता है

जेनिफर ने बताया कि महिलाओं को अपने बड़े सपनों के लिए कभी दोषी महसूस नहीं करना चाहिए, अपने हक का पूरा लाभ उठाएं

जेनिफर ने कहा कि किसी भी बड़े बदलाव के लिए एक बार में एक चीज पर ध्यान दें, धीरे-धीरे काम करने से ही सच्ची सफलता मिलती है

जेनिफर ने बताया कि बाहरी चमक तभी आती है जब आप अंदर से अच्छा महसूस करते हैं, इसलिए अपने आत्मविश्वास और रूप दोनों पर ध्यान दें

World Sandwich Day । दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन सैंडविच जो आपको जरूर चखने चाहिए

घर पर आसानी से बनाएं मलाईदार अफगानी चिकन समोसा

आलू से लेकर चीज-गार्लिक तक, मिनटों में बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक

Webstories.prabhasakshi.com Home