कांग्रेस को छोड़कर एनसीपी का हाथ थामने वाले नेता Baba Siddiqui की गोली मारकर हत्या

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हमलावरों की गोली लगने से लीलावती अस्पताल में मौत हो गई है।

पेट और सीने में गोली लगने के बाद उन्हें शहर के ही लीलावती अस्पताल ले जाया गया। जहाँ गंभीर चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।

सिद्दीकी निर्मल नगर इलाके में अपने कार्यालय से निकल रहे थे और अपनी कार में बैठे ही थे कि हमला हो गया।

जैसे ही वह वाहन के अंदर बैठे, अचानक पटाखे छूट गए, जिससे हमलावर छिप गए और उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं।

हमले के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर पकड़े गए संदिग्धों में से एक के पास भरी हुई मैगजीन वाली दो बंदूकें थीं।

घटना की जानकारी के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार के अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए और वह आधी रात को मुंबई लौटेंगे।

सिद्दीकी की मौत की जानकारी पाकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल पहुंचे।

Prashant Kishor का बिहार सरकार पर वार, बोले- शराबबंदी केवल सरकारी फाइलों में लागू है

फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ CM Stalin ने किया लंच, प्रयासों के लिए जताया आभार

Mayawati का ऐलान - महाराष्ट्र, झारखंड और उप्र उपचुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

Webstories.prabhasakshi.com Home