लालू परिवार ने बिहार को 15 साल में बनाया खटारा, नीतीश ने विकास किया - Samrat Chaudhary

बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की।

इस दौरान बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार के एक यशस्वी राजनेता को लालू परिवार के गाली देने से उनकी उम्र लंबी हो रही है।

चौधरी ने कहा कि जैसे 66 करोड़ लोगों को महाकुम्भ आस्था और एकता का सागर दिखा, लेकिन कुछ लोगों को वह फालतू लगा....

....14.5 फीसद की तेज विकास दर और प्रति व्यक्ति आय का 7 हजार बढ़ कर 66 हजार रुपये होना राजद को कबाड़ लग रहा है।

उन्होंने कहा कि लालू के परिवार ने 15 साल में बिहार को जर्जर सड़क, अपहरण उद्योग, बिजली-रहित गांव, जातीय हिंसा और नरसंहार दिये।

चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार ने गरीबी-अशिक्षा-बेरजगारी को दूर किया है।

सम्राट चौधरी ने दावा किया कि 2025 के चुनाव में एनडीए 225 सीटें जीत कर लौटेगा। जनता विकास की लय नहीं टूटने देगी।

विधायक कर रहे हैं DK Shivakumar को Karnataka का सीएम बनाने की मांग!

सेनेटरी पैड पर Rahul Gandhi की तस्वीर, बिहार में मचा बवाल

Amarnath Yatra 2025: हिमालय में स्थित इस पवित्र गुफा का नाम अमरनाथ क्यों पड़ा?

Webstories.prabhasakshi.com Home