लालू परिवार ने बिहार को 15 साल में बनाया खटारा, नीतीश ने विकास किया - Samrat Chaudhary

बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की।

इस दौरान बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार के एक यशस्वी राजनेता को लालू परिवार के गाली देने से उनकी उम्र लंबी हो रही है।

चौधरी ने कहा कि जैसे 66 करोड़ लोगों को महाकुम्भ आस्था और एकता का सागर दिखा, लेकिन कुछ लोगों को वह फालतू लगा....

....14.5 फीसद की तेज विकास दर और प्रति व्यक्ति आय का 7 हजार बढ़ कर 66 हजार रुपये होना राजद को कबाड़ लग रहा है।

उन्होंने कहा कि लालू के परिवार ने 15 साल में बिहार को जर्जर सड़क, अपहरण उद्योग, बिजली-रहित गांव, जातीय हिंसा और नरसंहार दिये।

चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार ने गरीबी-अशिक्षा-बेरजगारी को दूर किया है।

सम्राट चौधरी ने दावा किया कि 2025 के चुनाव में एनडीए 225 सीटें जीत कर लौटेगा। जनता विकास की लय नहीं टूटने देगी।

कुणाल कामरा ने शिंदे के बाद अब निर्मला सीतारमण पर शेयर किया वीडियो

राघव चड्ढा ने पूछा AI के युग में कहां खड़ा है भारत

दिशा सालियान मर्डर मामले पर अब आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी

Webstories.prabhasakshi.com Home