अहिल्याबाई होल्कर के बारे में जानें सबसे अहम बातें

महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 31 मई को जयंती है, जिन्होंने 28 वर्षों तक मराठा साम्राज्य की कमान संभाली थी

मुगलों द्वारा खराब हुए मंदिरों को बनवाने का श्रेय भी अहिल्याबाई होल्कर को जाता है

अहिल्याबाई के पति खांडेराव होलकर 1754 में युद्ध में शहीद हुए थे, जिसके बाद वो मालवा की महारानी बनी

मुगलों और अन्य दुश्मनों से वर्षों तक अहिल्याबाई ने अपने साम्राज्य को बचाकर रखा

अहिल्याबाई ने काशी विश्वनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर जैसे कई मंदिरों का पुनर्निर्माण करवाया जिन्हें खराब किया गया था

काशी में गंगा किनारे बसे मणिकर्णिका घाट का निर्माण भी अहिल्याबाई ने करवाया था

अहिल्याबाई के शासन में ही मांडू में नीलकंठ महादेव के मंदिर का निर्माण हुआ था

IIT मद्रास के छात्रों से Rahul Gandhi ने की बातचीत, कांग्रेस और भाजपा में बताया अन्तर

भाजपा की परिवर्तन रैली में PM Modi का आप पर बड़ा हमला - आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे

Mallikarjun Kharge का केंद्र सरकार पर वार, पीएम मोदी का संकल्प जुमलों से कम नहीं

Webstories.prabhasakshi.com Home