चुनाव में 1,874 उम्मीदवार और 53 पार्टियों ने हिस्सा लिया था
पहले चुनावों जनसंख्या 36 करोड़ थी, जिनमें से 17.32 करोड़ मतदाता थे
देश के पहले चुनाव 489 सीटों के लिए किए गए थे
देश में 196,084 पोलिंग स्टेशन थे, जिसमें 27,527 महिलाओं के लिए थे
हिमाचल प्रदेश के चिनी शहर में पहले वोट पड़े थे
पहले आम चुनावों में 45.7 प्रतिशत वोट डाले गए थे
फरवरी 1952 में चुनाव परिणाम आए थे
जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने 364 सीटें जीती थी