देश में पहले आम चुनाव 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक हुए थे

चुनाव में 1,874 उम्मीदवार और 53 पार्टियों ने हिस्सा लिया था

पहले चुनावों जनसंख्या 36 करोड़ थी, जिनमें से 17.32 करोड़ मतदाता थे

देश के पहले चुनाव 489 सीटों के लिए किए गए थे

देश में 196,084 पोलिंग स्टेशन थे, जिसमें 27,527 महिलाओं के लिए थे

हिमाचल प्रदेश के चिनी शहर में पहले वोट पड़े थे

पहले आम चुनावों में 45.7 प्रतिशत वोट डाले गए थे

फरवरी 1952 में चुनाव परिणाम आए थे

जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने 364 सीटें जीती थी

Kharge बोले- हमारे पास गांधी-नेहरू की विरासत, बीजेपी के झूठ को चकनाचूर कर देंगे

1991 का वो ऐतिहासिक बजट, बस 2 हफ्ते का था रिजर्व, कर दिया था Manmohan Singh ने कमाल

CM Yogi बोले - कांग्रेस ने अंबेडकर का किया अपमान, BJP उनके सपनों को पूरा कर रही

Webstories.prabhasakshi.com Home