असम मुस्लिम विवाद कानून के बारे में जानें
असम विधानसभा में मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स रजिस्ट्रेशन एक्ट 1935 को रद्द करने का बिल पास हुआ
हिमंता बिस्वा सरकार अब असम कंपल्सरी रजिस्ट्रेशन ऑफ मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स बिल 2024 लेकर आई है
इस कानून का मकसद बाल विवाह को रोकना और दोनों पक्षों की सहमति के बिना विवाह रोकना है
बिल के अनुसार निकाह को मुस्लिम पर्सनल लॉ और इस्लामी रीति रिवाजों के मुताबिक पति पत्नी माना जाएगा
शादी के रजिस्ट्रेशन में काजी की भूमिका नहीं होगी बल्कि रजिस्ट्रार होगा
कानून के मुताबिक निकाह करने के लिए सात जरुरी शर्तों को भी पूरी करना होगा, जिसमें लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष होगी
दोनों पक्षों को पहचान, आयु, निवास की जानकारी पंजीकरण अधिकारी को देनी होगी