Kiren Rijiju ने राहुल गाँधी पर 'एबीसीडी' कटाक्ष करते हुए मुसलमानों को दी चेतावनी

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटने और मुसलमानों को खुश करने का आरोप लगाया है।

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में संसदीय कार्य मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुसलमानों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है।

उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान कांग्रेस कहती है कि उसका 15 प्रतिशत वोट शेयर (मुस्लिम समर्थन के संदर्भ में) आरक्षित है। यह पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है।

किरण रिजिजू के हवाले से कहा, "यह सर्वविदित है कि कांग्रेस मुसलमानों को अपना वोट बैंक मानती है... यह मुसलमानों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।"

रिजिजू ने कहा, "कांग्रेस का मानना ​​है कि मुसलमान हमेशा उसे ही वोट देंगे। ऐसी सोच के बीच मुस्लिम समुदाय का विकास कैसे हो सकता है?"

मंत्री ने आगे आरोप लगाया कि जब बाबा साहेब ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया, तब भी कांग्रेस पार्टी ने भारतीय संविधान के निर्माता को अपमानित करना जारी रखा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को एससी, एसटी और ओबीसी के लोगों की समस्याओं और मुद्दों के बारे में एबीसीडी भी नहीं पता है।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए CM Atishi ने भाजपा की ‘गंदी राजनीति’ को ठहराया जिम्मेदार

वाराणसी में PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- घोटाले अखबारों में छाये रहते थे

Abdullah कैबिनेट के प्रस्ताव को LG की मंजूरी, जम्मू-कश्मीर फिर बन सकता है पूर्ण राज्य

Webstories.prabhasakshi.com Home