बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली हैं
अभिनेत्री पैनल के हिस्से के रूप में कान्स 2024 में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वूमेन इन सिनेमा गाला डिनर की शोभा बढ़ाएंगी
ऐसे में चलिए अभिनेत्री के कुछ शानदार रेड-कार्पेट पलों को याद करते हैं, जो चर्चा में रह चुके हैं
अभिनेत्री ने ये सेक्सी थाई-हाई स्लिट और स्ट्रैपलेस नेकलाइन लाल गाउन एक अवार्ड शो में भाग लेने के लिए पहना था
इस रेड कार्पेट लुक को कम्पलीट करने के लिए अभिनेत्री ने न्यूनतम मेकअप का चुनाव किया था
इस ड्रॉप शोल्डर, प्लंजिंग स्ट्रैपलेस नेकलाइन और सामने की तरफ कट-आउट वाले ब्लू गाउन ने कियारा को ग्रीक देवी बना दिया
कियारा ने अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए रिंग, इयररिंग्स, पंप्स, विंग्ड आईलाइनर का चुनाव किया
फ्लोरल प्रिंट वाले इस स्ट्रैपलेस बॉडी फिट गाउन में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं
अभिनेत्री ने कम मेकअप और लाल लिपस्टिक को लगाकर अपने इस रेड कार्पेट लुक को कम्पलीट किया