इंडिया कॉउचर वीक 2024 के छठे दिन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता ने अपने नए कलेक्शन 'अरुणोदय' को लॉन्च किया (Pic:FDCI)
डिज़ाइनर के लिए शोस्टॉपर के रूप में अभिनेत्री खुशी कपूर और अभिनेता वेदांग रैना रैंप पर उतरे (Pic:FDCI)
इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें खुशी और वेदांग स्टेज पर पोज देते नजर आ रहे हैं (Pic:FDCI)
स्टेज पर दोनों कलाकार एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते नजर आए, जो सोशल मीडिया यूजर्स को भा गया (Pic:FDCI)
वेदांग और खुशी की केमिस्ट्री सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ रही है और इसकी जमकर चर्चा भी हो रही है (Pic:FDCI)
बता दें, खुशी और वेदांग के डेटिंग के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में काफी लंबे समय से उड़ रहे हैं (Pic:FDCI)
खुशी और वेदांग ने साथ में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'आर्चिज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था (Pic:FDCI)