India Couture Week 2024 में शोस्टॉपर बने Khushi Kapoor और Vedang Raina

इंडिया कॉउचर वीक 2024 के छठे दिन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता ने अपने नए कलेक्शन 'अरुणोदय' को लॉन्च किया (Pic:FDCI)

डिज़ाइनर के लिए शोस्टॉपर के रूप में अभिनेत्री खुशी कपूर और अभिनेता वेदांग रैना रैंप पर उतरे (Pic:FDCI)

इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें खुशी और वेदांग स्टेज पर पोज देते नजर आ रहे हैं (Pic:FDCI)

स्टेज पर दोनों कलाकार एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते नजर आए, जो सोशल मीडिया यूजर्स को भा गया (Pic:FDCI)

वेदांग और खुशी की केमिस्ट्री सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ रही है और इसकी जमकर चर्चा भी हो रही है (Pic:FDCI)

बता दें, खुशी और वेदांग के डेटिंग के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में काफी लंबे समय से उड़ रहे हैं (Pic:FDCI)

खुशी और वेदांग ने साथ में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'आर्चिज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था (Pic:FDCI)

प्यार में हैं Ananya Panday, बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने I Love You कहकर किया प्यार का इजहार

अफवाहों पर लगा विराम, Arjun Kapoor ने की मलाइका के साथ अपने ब्रेकअप की पुष्टि

Sonam Kapoor ने पहना मुल्तानी मिट्टी से तैयार किया गया ब्लाउज

Webstories.prabhasakshi.com Home