Kharge ने पीएम से पूछा - क्या अब मणिपुर जाकर लोगों से माफी मांगने का साहस करेंगे मोदी

मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया क्योंकि कोई विधायक बीजेपी का बोझ स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब मणिपुर का दौरा करने और वहां के लोगों से माफी मांगने का साहस दिखा पाएंगे?

मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के चार दिन बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, नरेन्द्र मोदी जी, यह भाजपा ही है जो राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार थी।

आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि आपके द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाना, सरकार को निलंबित करना इस बात की स्वीकारोक्ति है कि आपने मणिपुर के लोगों को निराश किया।

उन्होंने कहा, आपके ‘डबल इंजन’ ने मणिपुर की निर्दोष जनता की जिंदगियों को रौंद दिया। अब समय आ गया है कि आप मणिपुर में कदम रखें।

खरगे ने कहा कि राष्ट्रपति शासन इसलिए लगाया क्योंकि राज्य में संवैधानिक संकट है तथा आपका कोई भी विधायक आपकी अक्षमता का बोझ स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

कुणाल कामरा ने शिंदे के बाद अब निर्मला सीतारमण पर शेयर किया वीडियो

राघव चड्ढा ने पूछा AI के युग में कहां खड़ा है भारत

दिशा सालियान मर्डर मामले पर अब आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी

Webstories.prabhasakshi.com Home