जगदीप धनखड़ पर Kharge ने फिर साधा निशाना, कहा - हम संविधान के सिपाही, न झुकेंगे, न दबेंगे
उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर से सभापति जगदीप धनखड़ पर निशाना साधा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के ‘बोलने का अधिकार’ और ‘विचारों की अभिव्यक्ति’ का हनन आम बात हो गई है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्यसभा के सभापति लगातार टीकाटोकी कर तथा सत्यापन की अनावश्यक जिद कर विपक्ष की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सदैव दबाते हैं।
खड़गे ने आरोप लगाया कि राज्यसभा के सभापति सदन के बाहर विपक्ष के नेताओं की बार-बार आलोचना करते हैं, अक्सर सत्तारूढ़ दल की दलीलें दोहराते हैं।
उन्होंने कहा कि धनखड़ विपक्षी सदस्यों को मंत्रियों के स्टेटमेंट पर अब सवाल नहीं पूछने देते हैं। राज्यसभा में स्टेटमेंट पर स्पष्टीकरण की परंपरा थी, वो भी बंद कर दी है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्यों को, मंत्रियों को और प्रधानमंत्री को कुछ भी कहने देते हैं। वो कोई भी झूठ सदन में कह दें, कोई भी फेक न्यूज़ फैला दें, उन्हें कभी नहीं रोकते।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम न झुकेंगे, न दबेंगे, न रुकेंगे और संविधान, संसदीय मर्यादाओं तथा प्रजातंत्र की रक्षा के लिए हर कुर्बानी के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।