कपिल सिब्बल के साथ एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव के मोहरा बताए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम की तरफ से पलटवार किया गया है।
मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा बहादुर अखिलेश यादव पूरी तरह से विपक्षी कांग्रेस का मोहरा बन चुके हैं।
उन्होंने अखिलेश को सलाह देते हुए कहा कि भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें।
कपिल सिब्बल को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच खींचतान की खबरों पर कहा था कि बीजेपी....
....नेताओं के बीच नहीं, बल्कि दिल्ली और लखनऊ के बीच है। अखिलेश ने कहा कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद तो सिर्फ मोहरा हैं।
इंटरव्यू में सपा प्रमुख ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं सबका साथ, सबका विकास, लेकिन उनके फैसलों में सबका साथ दिखाई नहीं दे रहा है।