Kejriwal ने कांग्रेस के साथ जाने की चर्चाओं को खारिज कर, कहा-'दिल्ली में अकेले लड़ेगें'

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा का चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगी।

केजरीवाल ने कहा, "आप दिल्ली में अपने बल पर यह चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ किसी गठबंधन की कोई संभावना नहीं है।"

आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने इस तरह पुरानी पार्टी के साथ गठबंधन की अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।

आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। सूची में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए 18 मौजूदा विधायकों के नाम बदले गए।

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि शिक्षक और हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा पटपड़गंज से उनकी जगह लेंगे।

सिसोदिया ने कहा, "मेरे लिए राजनीति शिक्षा, ईमानदारी और जनहित का साधन है। मैं पटपड़गंज में किए गए काम को जंगपुरा में दोहराने के लिए तैयार हूं।"

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "मनीष सिसोदिया दिल्ली में कहीं भी जीतने में सक्षम हैं।"

छपरा से Khesari Lal Yadav को मिला RJD का टिकट

शांति भंग करने वालों की खैर नहीं! दिवाली से पहले सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

हिंदुओं के दुकानों से ही खरीदें सामान, MLA की टिप्पणी से नाराज Ajit Pawar

Webstories.prabhasakshi.com Home