Kejriwal का RSS से सवाल - क्या वे भी Modi जी को भगवान का अवतार मानते हैं?

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘भगवान’ वाले बयान को लेकर तंज कसा है।

केजरीवाल ने आगे सवाल करते हुए कहा कि क्या RSS भी मानता है कि मोदी जी भगवान के अवतार हैं? RSS अपना रुख़ साफ़ करे।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 2014 में मोदी जी ने कहा कि वे देश के प्रधान सेवक हैं। 2019 में उन्होंने कहा कि वे चौकीदार हैं....

....वे भगवान के अवतार हैं। उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी भी मोदी जी के भक्त हैं।

इससे पहले राहुल गांधी ने भी मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि भगवान उनसे काम कराते हैं। शायद भगवान चाहते हैं कि मोदी अडाणी की मदद करें।

कांग्रेस नेता ने तंज करते हुए कहा, ‘‘मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या यह भावना या बीमारी उनके मन में सुबह, शाम आती है या पूरे दिन रहती है।’’

वहीं, प्रियंका गांधी ने मोदी पर आरोप लगाया कि मोदी देश के सामने मौजूद गंभीर मुद्दों जैसे बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की बदहाली पर बात करने से बचते हैं।

Paris में अयोग्य ठहराए जाने के बाद कोई समर्थन नहीं मिला, केवल राजनीति हुई - Vinesh Phogat

भाजपा राज में एनकाउंटर का आंकड़ा ‘पीडीए’ के विरूद्ध हुए अन्याय का आंकड़ा : Akhilesh Yadav

हरियाणा में नुकसान से बचने के लिये Brij Bhushan Singh को पार्टी आलाकमान ने दी हिदायत

Webstories.prabhasakshi.com Home