Kejriwal ने विधायकों के साथ की मीटिंग, बोले - AAP ही दे सकती है देश को भविष्य

जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की है।

पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तार ने पार्टी को और मजबूत कर दिया है।

केजरीवाल ने मीटिंग में कहा कि बीजेपी ने उनके विधायकों को तोड़ने की खूब कोशिश की, लेकिन सब लोग मजबूत रहे, जिसकी वजह से भाजपा का प्लान फेल हो गया।

उन्होंने अपने विधायकों से कहा कि उन्हें पता चला है कि आप में से कई लोगों को इन्होंने टच करने की कोशिश की है....

.... सारा कुछ करके देख लिया, ED की धमकी भी इनपर काम नहीं करती। ये आप लोगों की मजबूती का नतीजा है, जो हम लोग टिके हुए हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उन्हें 2 जून को फिर से जेल जाना है, इसलिए उन लोगों को और भी मजबूत रहना होगा।

उन्होंने कहा कि इस देश को भविष्य सिर्फ आम आदमी पार्टी दे सकती है, बाकी सारी पार्टियों को देश के लोगों ने आजमा कर देख लिया है।

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को 'बच्चा' और राहुल को 'रसोइया' बताया

अमित शाह ने कहा, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बिहार को 'जंगल राज' से मुक्त कराया

तेजस्वी का PM Modi से सवाल, क्या आपको Bihar का 'महा जंगल राज' नहीं दिखता?

Webstories.prabhasakshi.com Home