साउथ सुंदरी कीर्ति सुरेश की शादी की घंटियां बजने वाली हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री अपने बचपन के सहपाठी एंटनी थाटिल से शादी करने वाली हैं
सूत्रों के अनुसार, शादी अगले महीने गोवा में होगी, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे
डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'महानती' अभिनेत्री के करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है
कीर्ति और एंटनी थाटिल लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और दोनों परिवार की मौजूदगी में अपने रिश्ते को अगले स्तर पर लेकर जा रहे हैं
होने वाला दूल्हा एंटनी थाटिल कथित तौर पर केरल के कोच्चि से है और कीर्ति का सहपाठी है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हा केरल की एक प्रमुख रिसॉर्ट चेन का मालिक है