बचपन के प्यार Antony Thattil से गोवा में शादी रचाने जा रही हैं Keerthy Suresh

साउथ सुंदरी कीर्ति सुरेश की शादी की घंटियां बजने वाली हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री अपने बचपन के सहपाठी एंटनी थाटिल से शादी करने वाली हैं

सूत्रों के अनुसार, शादी अगले महीने गोवा में होगी, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे

डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'महानती' अभिनेत्री के करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है

कीर्ति और एंटनी थाटिल लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और दोनों परिवार की मौजूदगी में अपने रिश्ते को अगले स्तर पर लेकर जा रहे हैं

होने वाला दूल्हा एंटनी थाटिल कथित तौर पर केरल के कोच्चि से है और कीर्ति का सहपाठी है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हा केरल की एक प्रमुख रिसॉर्ट चेन का मालिक है

सेलेब्स की परंपरा तोड़ दीपिका-रणवीर ने रिवील किया बेटी दुआ का चेहरा

पवित्रा पुनिया ने अमेरिकी बिजनेसमैन संग की सगाई

Priyanka Chopra का सबसे ग्लैमरस दिवाली लुक देखें

Webstories.prabhasakshi.com Home