दादी-नानी के इस देसी नुस्खों से Monsoon में पाचन को रखें दुरुस्त

मानसून के दौरान अपने पेट को ठीक रखना एक बड़ा टास्क है, जिसे पूरा करना हर किसी के बस की बात नहीं

लेकिन दादी-नानी के कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से हर कोई इस टास्क को आसानी से पूरा कर सकता है

मानसून के दौरान रोजाना सुबह आप एक गिलास पानी में नीम्बू निचोंड़कर और काला नमक मिलाकर पी सकते हैं

इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस होते हैं और पेट में गैस, अपज या फिर भारीपन जैसी समस्या नहीं होती

पुदीना और धनिया की चटनी से पेट को राहत और ठंडक दोनों मिलेगी और साथ ही पाचन में भी सुधार होगा

सौंफ डाइजेशन के लिए अच्छा माना जाता है, इसलिए इसकी चाय बनाकर पीने से पेट स्वस्थ रहेगा

गर्मी हो, मानसून हो या फिर सर्दी का मौसम सब्जा के बीज पेट के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं

दिल्ली के वायु प्रदूषण से खुद को कैसे बचाएं?

इस दिवाली हेल्थ एक्सपर्ट से जानें मिठाइयों के स्वस्थ विकल्पों के बारे में

कान में दर्द और खुजली से राहत दिलाएंगे ये देसी नुस्खें

Webstories.prabhasakshi.com Home