दादी-नानी के इस देसी नुस्खों से Monsoon में पाचन को रखें दुरुस्त

मानसून के दौरान अपने पेट को ठीक रखना एक बड़ा टास्क है, जिसे पूरा करना हर किसी के बस की बात नहीं

लेकिन दादी-नानी के कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से हर कोई इस टास्क को आसानी से पूरा कर सकता है

मानसून के दौरान रोजाना सुबह आप एक गिलास पानी में नीम्बू निचोंड़कर और काला नमक मिलाकर पी सकते हैं

इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस होते हैं और पेट में गैस, अपज या फिर भारीपन जैसी समस्या नहीं होती

पुदीना और धनिया की चटनी से पेट को राहत और ठंडक दोनों मिलेगी और साथ ही पाचन में भी सुधार होगा

सौंफ डाइजेशन के लिए अच्छा माना जाता है, इसलिए इसकी चाय बनाकर पीने से पेट स्वस्थ रहेगा

गर्मी हो, मानसून हो या फिर सर्दी का मौसम सब्जा के बीज पेट के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं

Calcium की कमी दूर करने के लिए काफी है ये एक Superfood

Diabetes के इन लक्षणों को इग्नोर करने के से बढ़ सकती हैं दिक्कतें

पेट की सेहत का सच, ऐसी बातें जो आपको कोई नहीं बताएगा

Webstories.prabhasakshi.com Home