AC खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा नुकसान

अगर आप अब AC खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे

क्योंकि अगर आपने बिना जानकारी के AC खरीदा तो बाद में चलकर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

सबसे पहले है आप AC के टाइप का ध्यान रखें यानी कि किस तरीके का AC का चुनाव करना चाहिए

मुख्य तौर पर AC दो तरीके के वेरिएंट में आते हैं जिनमें एक स्प्लिट और एक विंडो होता है

स्प्लिट एसी की बात करें तो अगर आपके पास ऐसा कमरा है, जिसमें विंडो नहीं है तो यहां के लिए स्प्लिट एसी काफी कारगर होता है

इसके अलावा अगर आप शोर शराबी वाले इलाके में भी रहते हैं तो आपको स्प्लिट एसी का चुनाव करना चाहिए

विंडो एसी आसानी से आपके विंडो या डोर के पास जो भी ओपन एरिया होता है वहां पर लग जाता है

अगर आपके पास 100 से 125 वर्ग फुट का अगर रूम है तो यहां पर आप 1 टन का AC इस्तेमाल कर सकते हैं

वहीं अगर 150 से 200 वर्ग फुट का कमरा है तो आपको डेढ़ टन का AC का चुनाव करना चाहिए

अगर इससे भी बड़ा कमरा है तो वहां पर आप 2 टन का AC चुनें इससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा

CCTV कैमरा खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

March 2025 में Saturn के छल्ले हो जाएंगे गायब, क्यों?

WhatsApp पर Meta AI को जल्द मिलेगा 'वॉइस चैट' मोड

Webstories.prabhasakshi.com Home