बारिश में फोन भीगने पर इन बातों का रखें ध्यान

मानसून का मौसम आपके स्मार्टफोन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है

इसलिए अगर गलती से बारिश में आपका फोन भीग जाए तो ये गलतियां करने से बचें

बारिश में फोन भीग गया है तो उसे गलती से भी ऑन करने की कोशिश न करें

ऐसा करने से फोन की मदरबोर्ड, प्रोसेसर या अन्य सेंसिटिव पार्ट्स पर स्थायी नुकसान हो सकता है

फोन भीग गया है तो उसे सूखने तक चार्जिंग पर लगाने की गलती न करें

भीगे फोन को कम से कम 24 घंटे सूखने दें और पूरी तरह नमी निकलने के बाद ही चार्ज करें

फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर या हीटर का इस्तेमाल तो बिलकुल नहीं करना चाहिए

फोन को सामान्य हवा में, फैन के नीचे या सिलिका जेल के साथ बंद डिब्बे में रखकर सूखने दें

बहुत से लोग सोचते हैं कि अगर फोन को झटका देंगे, तो अंदर का पानी बाहर आ जाएगा

लेकिन झटका देने से पानी उन हिस्सों में पहुंच सकता है जहां अभी तक वह नहीं गया था जैसे कि स्पीकर, माइक्रोफोन या चार्जिंग पोर्ट

सिलिका जेल पैक, जो नए जूतों या बैग्स में आते हैं, उन्हें फोन के साथ एयरटाइट डिब्बे में रखें

क्या है इंसानों द्वारा बारिश कराने की अनोखी तकनीक Cloud Seeding, कैसे करती है काम?

AI Chatbots से रहें सावधान, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Google Chrome यूजर्स के लिए CERT-In का अलर्ट, बड़ा डेटा लीक खतरा, तुरंत करें अपडेट!

Webstories.prabhasakshi.com Home