आधी रात को मस्ती करते नजर आए Karan Veer Mehra और Chum Darang

बिग बॉस 18 के घर से बाहर आकर करण वीर मेहरा और चुम दारंग का प्यार पनपने लगा है

पहले हमने चुम और करण को साथ में केक काटते देखा था और अब....

करण वीर मेहरा ने चुम दारंद के साथ अपनी कॉजी तस्वीरें शेयर की हैं

तस्वीरों में करण चुम को अपने पास पकड़े हुए दिख रहे हैं और वह उनके आस-पास बहुत प्यारी और क्यूट लग रही हैं

करण ने लिखा, 'मैंने जो कुछ भी सोचा है वो मेरे वक्त आने पे कर जाऊंगा तुम मुझे जहर लगती हो और मेरे किसी दिन तुम्हारे पे मार जाऊंगा'

करण और चुम की इन लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर चुमवीर के सभी प्रशंसक खुशी से झूम उठे हैं

कल शाम, करण वीर मेहरा और चुम दरंग को जावेद अख्तर की बर्थडे पार्टी में आमंत्रित किया गया था

सेलेब्स की परंपरा तोड़ दीपिका-रणवीर ने रिवील किया बेटी दुआ का चेहरा

पवित्रा पुनिया ने अमेरिकी बिजनेसमैन संग की सगाई

Priyanka Chopra का सबसे ग्लैमरस दिवाली लुक देखें

Webstories.prabhasakshi.com Home