आधी रात को मस्ती करते नजर आए Karan Veer Mehra और Chum Darang

बिग बॉस 18 के घर से बाहर आकर करण वीर मेहरा और चुम दारंग का प्यार पनपने लगा है

पहले हमने चुम और करण को साथ में केक काटते देखा था और अब....

करण वीर मेहरा ने चुम दारंद के साथ अपनी कॉजी तस्वीरें शेयर की हैं

तस्वीरों में करण चुम को अपने पास पकड़े हुए दिख रहे हैं और वह उनके आस-पास बहुत प्यारी और क्यूट लग रही हैं

करण ने लिखा, 'मैंने जो कुछ भी सोचा है वो मेरे वक्त आने पे कर जाऊंगा तुम मुझे जहर लगती हो और मेरे किसी दिन तुम्हारे पे मार जाऊंगा'

करण और चुम की इन लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर चुमवीर के सभी प्रशंसक खुशी से झूम उठे हैं

कल शाम, करण वीर मेहरा और चुम दरंग को जावेद अख्तर की बर्थडे पार्टी में आमंत्रित किया गया था

कौन हैं Avika Gor के मंगेतर Milind Chandwani?

Palak Tiwari ने दूसरी अभिनेत्रियों से कॉम्पिटिशन पर क्या कहा?

Deepika Padukone के साथ रिलेशनशिप में थे Muzammil Ibrahim

Webstories.prabhasakshi.com Home