बिग बॉस 18 के घर से बाहर आकर करण वीर मेहरा और चुम दारंग का प्यार पनपने लगा है
पहले हमने चुम और करण को साथ में केक काटते देखा था और अब....
करण वीर मेहरा ने चुम दारंद के साथ अपनी कॉजी तस्वीरें शेयर की हैं
तस्वीरों में करण चुम को अपने पास पकड़े हुए दिख रहे हैं और वह उनके आस-पास बहुत प्यारी और क्यूट लग रही हैं
करण ने लिखा, 'मैंने जो कुछ भी सोचा है वो मेरे वक्त आने पे कर जाऊंगा तुम मुझे जहर लगती हो और मेरे किसी दिन तुम्हारे पे मार जाऊंगा'
करण और चुम की इन लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर चुमवीर के सभी प्रशंसक खुशी से झूम उठे हैं
कल शाम, करण वीर मेहरा और चुम दरंग को जावेद अख्तर की बर्थडे पार्टी में आमंत्रित किया गया था