नकल करने के लिए Karan Johar ने की कॉमेडियन की आलोचना

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर एक बयान साझा किया

इसमें उन्होंने एक कॉमेडियन के बारे में बात की जो उनकी "खराब शैली" की नकल कर रहा था

करण जौहर ने लिखा, "मैं अपनी मां के साथ बैठकर टेलीविजन देख रहा था...

...और मैंने एक प्रतिष्ठित चैनल पर एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा...

...एक कॉमिक बेहद खराब तरीके से मेरी नकल कर रहा था, मैं ट्रोल्स और बिना नाम वाले लोगों से यही उम्मीद करता हूं...

...लेकिन जब आपका अपना उद्योग 25 साल से अधिक समय से व्यवसाय में रहे किसी व्यक्ति का अनादर कर सकता है...

...तो यह उस समय के बारे में बहुत कुछ बताता है जिसमें हम रह रहे हैं, इससे मुझे गुस्सा भी नहीं आता, बल्कि मुझे दुख होता है!

बता दें, जौहर सोनी टीवी के कॉमेडी शो मैडनेस मचाएंगे के कॉमेडियन केतन सिंह के बारे में बात कर रहे थे

प्रोमो में कॉमेडियन केतन सिंह को निर्देशक की नकल करते हुए और...

...उनके चैट शो कॉफी विद करण को टॉफी विद चूरन के नाम से बुलाते हुए देखा जा सकता है

Manish Malhotra की साड़ी में गोल्डन गर्ल बनीं Janhvi Kapoor

सिंगल नहीं है Ishaan Khatter, इंटरव्यू में पुष्टि, नहीं बताया GF का नाम

Malaika Arora के पिता का निधन, जांच में जुटी पुलिस

Webstories.prabhasakshi.com Home