कन्हैया कुमार ने किया उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट से नामांकन, मनोज तिवारी से है मुकाबला
पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है
इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के दो बार के सांसद और भोजपुरी गायक से नेता बने मनोज तिवारी से होगा
कन्हैया ने नामांकन से पहले हवन-पूजन किया और सभी धर्मों के गुरुओं से आशीर्वाद भी लिया
उनके नामांकन में कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता भी मौजूद रहे
कांग्रेस पार्टी के भीतर उनके विरोध के बावजूद भी दो बिहारियों के बीच मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद जतायी जा रही है
कन्हैया ने इससे पहले 2019 में बेगूसराय से चुनाव लड़ा था, जहाँ बीजेपी के गिरिराज सिंह ने उन्हें शिकस्त दी थी
दिल्ली में सीट बंटवारे के तहत आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है