JP Nadda बोले - राहुल को नहीं पता कि इंदिरा और नेहरू ने संविधान के साथ कैसे छेड़छाड़ की

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि राहुल गांधी को इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है।

नड्डा ने कहा कि राहुल नहीं जानते कि उनकी दादी इंदिरा और दादी के पिता नेहरू ने संविधान के साथ छेड़छाड़ करने के क्या-क्या प्रयास किए थे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने 65 वर्षों तक देश पर शासन किया और संविधान के बुनियादी प्रावधानों को नष्ट करने की कोशिश की।

जेपी नड्डा ने कहा, 'आज हमारे कांग्रेस नेता कहते हैं कि वे इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्हें इतिहास से कोई लेना-देना है।'

उन्होंने कहा कि नागरिकों को उन पाखंडी लोगों से सचेत और सावधान रहना चाहिए जो संविधान को पढ़े बिना इसकी प्रति लेकर घूमा करते हैं।

आपातकाल की ओर इशारा करते हुए नड्डा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने संविधान के साथ छेड़छाड़ की और 1.35 लाख लोगों को जेल में डाल दिया था।

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता 'बुरे' थे, लेकिन भाजपा के नेता 'अच्छे' हैं जिन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने जैसे कदम उठाए, ‘एक देश एक कर’ लागू किया।

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च

अमित शाह ने की सीआरपीएफ की जमकर सराहना

Webstories.prabhasakshi.com Home