प्रचार के दौरान JP Nadda बोले - झूठ बोलने के कंपटीशन में फर्स्ट आएंगे केजरीवाल

जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए उन पर दिल्ली में उनके एक दशक लंबे शासन के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

अपने संबोधन के दौरान नड्डा ने कहा कि आपके उमंग और उत्साह से स्पष्ट हो रहा है कि आपने कमल खिलाने का संकल्प ले लिया है।

इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आपने आम आदमी पार्टी (AAP-दा) को उखाड़ फेंकने का भी संकल्प ले लिया है।

नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में केजरीवाल ने जिस तरीके से भ्रष्टाचार किया, मैं कह सकता हूं कि इस AAP-दा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि जो भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर सरकार में आया था, उसी ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

जेपी नड्डा ने कहा कि इसी तरह AAP-दा सरकार ने 300 करोड़ रुपए का दवाई घोटाला किया। इसी तरह 1300 करोड़ रुपए का क्लासरूम घोटाला कर दिया।

पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि दिल्ली को 10 सालों में विकास के मामले में अगर जो कुछ भी काम हुआ है तो वो पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी की देन है।

भाजपा की जीत पर PM Modi ने दिल्लीवासियों को दी बधाई, कहा - 'विकास और सुशासन जीता'

Kejriwal ने स्वीकार की हार, बोले- जनता के बीच रहकर उनकी सेवा भी करते रहेंगे

पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस बोली- इतिहास को तोड़-मरोड़कर किया पेश

Webstories.prabhasakshi.com Home