JP Nadda का राहुल गांधी का वार - कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी

राहुल गांधी ने निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार करने के लिए सरकार पर हमला हुए कहा कि वे सर्वोच्च सम्मान और स्मारक के पात्र हैं।

भाजपा की ओर से इसको लेकर पलटवार किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राहुल गाँधी की कड़ी आलोचना की है।

उन्होंने कहा कि यह सचमुच बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री के दुखद निधन पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

नड्डा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह को जीते जी कभी सम्मान न देने वाली कांग्रेस अब उनके सम्मान के नाम पर राजनीति कर रही है।

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने सोनिया गांधी को पीएम मनमोहन सिंह से ऊपर सुपर पीएम बनाकर पीएम पद की गरिमा को तार-तार कर दिया था।

केंद्रीय मंत्री नड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अध्यादेश फाड़कर पीएम मनमोहन सिंह का अपमान किया। और आज वही राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पीएम मनमोहन सिंह की समाधि के लिए जगह दे दी है और परिवार को भी सूचित कर दिया है।

राहुल ने जाति जनगणना को बताया फर्जी, Lalan Singh बोले- वह खुद फर्जीवाड़े के सरदार

पटना में छात्रों से मिले Rahul Gandhi, कहा- सरकार ने छात्रों के सपनों को कुचला

मिल्कीपुर में अखिलेश ने किया बीजेपी की हार का दावा, बोले- इतिहास का सबसे बड़ा उपचुनाव

Webstories.prabhasakshi.com Home