जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ने रॉकेट का प्रक्षेपण अंत समय में टाला

जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ ने नए रॉकेट का प्रक्षेपण टाल दिया

तकनीकी खराबी के कारण सोमवार तड़के नए रॉकेट का पहला प्रक्षेपण अंत समय में टल गया

‘ब्लू ओरिजिन’ का 98 मीटर लंबा न्यू ग्लेन रॉकेट प्रोटोटाइप उपग्रह के साथ प्रक्षेपित होना था

प्रक्षेपण के नियंत्रकों को उलटी गिनती के अंतिम मिनटों में रॉकेट में एक खराबी आ गई

इसके बाद रॉकेट से ईंधन निकाला गया और अब इसे ठीक किया जा रहा है

Pic Credit - Pixabay

‘ब्लू ओरिजिन’ ने अभी इस रॉकेट के प्रक्षेपण की कोई नई तिथि निर्धारित नहीं की है

समुद्र की प्रतिकूल स्थिति के कारण परीक्षण उड़ान में पहले ही देरी हो गई थी

बांग्लादेश-भारत सीमा पर तनाव के बीच बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तलब

होने वाली है ट्रंप और पुतिन की मुलाकात, तैयार हो रहा शेड्यूल

Los Angeles के जंगलों की आग से अब तक 10 लोगों की मौत

Webstories.prabhasakshi.com Home