पटना में अचानक नीतीश कुमार से मिले Jayant Chaudhary, राजग को लेकर कही बड़ी बात
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने पटना में बिहार के सीएम और राजग गठबंधन के सहयोगी नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की।
मुलाकात के बाद चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास की चिंता करते हैं और वह राज्य के विकास के लिए काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदमों पर चर्चा की।
जयंत चौधरी ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी असाधारण कार्यशैली के कारण उनसे जुड़ा कोई भी नेता उनका साथ नहीं छोड़ेगा।
उनकी टिप्पणी लालू प्रसाद के हाल के उस दावे के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक वह बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं, भाजपा राज्य में सत्ता में नहीं आएगी।
राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के सांसद चौधरी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे बिहार के चुनावी परिदृश्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेंगे।
उन्होंने राजनीतिक अस्थिरता की किसी भी अटकल को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की एकता की पुष्टि की।