पत्नी Aarti Ravi से अलग हुए Jayam Ravi, तलाक की घोषणा की

तमिल अभिनेता जयम रवि ने पत्नी आरती रवि से तलाक लेने की घोषणा कर दी है

बता दें, अभिनेता शादी के 15 साल बाद पत्नी से तलाक ले रहे हैं और दोनों के दो बेटे हैं

जयम और आरती के अलग होने की अफवाह कई महीनों से सोशल मीडिया पर उड़ रही थीं

अभिनेता ने सोमवार को इन अटकलों की पुष्टि करते हुए कहा कि वे 'व्यक्तिगत कारणों' से अलग हो रहे हैं

रवि ने एक्स पर लिखा, काफी सोच-विचार और चर्चा के बाद, मैंने आरती के साथ अपनी शादी को खत्म करने का कठिन फैसला लिया है....

....यह निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया गया है, बल्कि यह व्यक्तिगत कारणों से लिया गया है....

....जो मेरा मानना ​​है कि इसमें शामिल सभी लोगों के सर्वोत्तम हित में है

Savi जैसी है Jigra? आलिया भट्ट पर भड़की Divya Khossla Kumar, लगाया ये आरोप

Raha बड़ी होकर Ranbir की कौन सी फिल्म देख सकती है? Alia Bhatt ने दिया ये जवाब

Ben Affleck से तलाक लेने पर क्या बोलीं Jennifer Lopez?

Webstories.prabhasakshi.com Home