पत्नी Aarti Ravi से अलग हुए Jayam Ravi, तलाक की घोषणा की

तमिल अभिनेता जयम रवि ने पत्नी आरती रवि से तलाक लेने की घोषणा कर दी है

बता दें, अभिनेता शादी के 15 साल बाद पत्नी से तलाक ले रहे हैं और दोनों के दो बेटे हैं

जयम और आरती के अलग होने की अफवाह कई महीनों से सोशल मीडिया पर उड़ रही थीं

अभिनेता ने सोमवार को इन अटकलों की पुष्टि करते हुए कहा कि वे 'व्यक्तिगत कारणों' से अलग हो रहे हैं

रवि ने एक्स पर लिखा, काफी सोच-विचार और चर्चा के बाद, मैंने आरती के साथ अपनी शादी को खत्म करने का कठिन फैसला लिया है....

....यह निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया गया है, बल्कि यह व्यक्तिगत कारणों से लिया गया है....

....जो मेरा मानना ​​है कि इसमें शामिल सभी लोगों के सर्वोत्तम हित में है

मां बनी Devoleena Bhattacharjee, बेटे को दिया जन्म

Radhika Apte के मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें बटोर रही सुर्खियां

तबले को नई पहचान देने वाले उस्ताद जाकिर हुसैन ने दुनिया को कहा अलविदा

Webstories.prabhasakshi.com Home