सभापति जगदीप धनखड़ से नाराज Jaya Bachchan बोलीं, - 'हम स्कूल के बच्चे नहीं'

संसद सत्र के दौरान अभिनेत्री-राजनेता जया बच्चन और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच एक बार फिर टकराव देखने को मिला है।

सांसद जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति पर उनका अपमान करने और उनसे "अस्वीकार्य" लहजे में बात करने का आरोप लगाया है।

मीडिया से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा इस्तेमाल किए गए लहजे पर आपत्ति जताई। हम स्कूली बच्चे नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि मैं लहजे से परेशान थी और खासकर जब विपक्ष के नेता बोलने के लिए खड़े हुए, तो उन्होंने माइक बंद कर दिया।

जया ने कहा कि मेरा मतलब है कि हर बार असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करना जो मैं आप सभी के सामने नहीं कहना चाहती।

सपा सांसद बच्चन ने अपनी असहमति जताते हुए कहा कि मैं जया अमिताभ बच्चन कहना चाहती हूं कि मैं एक कलाकार हूं, मैं शरीर....

.... हाव-भाव समझती हूं। मुझे यह कहते हुए खेद है कि आपका लहजा स्वीकार्य नहीं है। हम सहकर्मी हैं, आप भले ही कुर्सी पर बैठे हों।

भारत में बने फोन पाकिस्तान के लिए बने खौफ

ग्लैमर से आध्यात्म की राह पर ममता कुलकर्णी

बीजेपी पर Arvind Kejriwal का बड़ा आरोप, वोट खरीदने के लिए पैसे का हो रहा इस्तेमाल

Webstories.prabhasakshi.com Home