रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! जानें वजह


श्रीलंका दौरे के खत्म होने के बाद से टीम इंडिया के खिलाड़ी 43 दिनों के लंबे ब्रेक पर हैं। वहीं इस ब्रेक के बीच भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। 

वहीं BCCI ने दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए चारों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं है। 

हालांकि, पहले खबर थी कि कोहली और रोहित टूर्नामेंट खेलेंगे। लेकिन अब उन्हें दलीप ट्रॉफी से बाहर रहने की छूट मिल गई है। 

रोहित-विराट के दलीप ट्रॉफी से बाहर रहने के मामले पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी बयान दिया है। जय शाह ने कहा कि उन दोनों पर ज्यादा बोझ डालना सही नहीं होगा। 

साथ ही जय शाह ने TOI से कहा कि, विराट और रोहित को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहकर उनका बोझ बढ़ाना समझदारी नहीं है। उन्हें चोट लगने का खतरा है। आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी देखना चाहिए। 

जय शाह ने आगे कहा कि, उनके कोई भी टॉप के खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं। हमें अपने खिलाड़ियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए और उनके साथ नौकरों जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। 


वहीं ईशान किशन भी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। ईशान को टीम-डी में चुना गया है। जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। 


जबकि शुभमन गिल को टीम-ए की कप्तानी मिली है। टीम बी की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन और टीम सी की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ निभाएंगे। दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से होगा। 

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के आंकड़े

विराट कोहली के साथ दोस्ती पर खुलकर बोले स्टीव स्मिथ

Happy Birthday Shubman Gill: 25 बरस के हुए शुभमन गिल

Webstories.prabhasakshi.com Home