चिपचिपी और उमस भरी गर्मी से राहत दिलाएगा चमेली का तेल, कैसे?

गर्मियों की सुबह चिपचिपी और उमस भरी होती है, लेकिन आप इसे शांति और ताजगी से भरपूर बना सकता है

कैसे? चमेली के तेल से क्योंकि इसको प्रकृति का खजाना कहा जाता है

इस आवश्यक तेल में वो शक्ति छिपी होती है, जो आपकी इंद्रियों को जगाती है और आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार कर सकती है

ऐसे में चलिए जानते हैं आप कैसे चमेली के तेल को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं

यदि आप अपने दिन की शुरुआत सुखद बनाना चाहते हैं तो आपको अपने नहाने के पानी में चमेली के तेल मिला सकते हैं

चमेली के तेल में थोड़ी सी चीना, नमक और ग्लिसरीन मिलाकर इससे हफ्ते में एक बार बॉडी को स्क्रब कर सकते हैं

आप चाहें तो अपने मॉइस्चराइजर में 2-3 बूंद चमेली का तेल और 1 बूंद पेचौली मिलाकर लगा सकते हैं

चमेली एसेंशियल ऑयल वाली मोमबत्ती जलाकर आप अपने आसपास खुशनुमा माहौल बना सकते हैं

Calcium की कमी दूर करने के लिए काफी है ये एक Superfood

Diabetes के इन लक्षणों को इग्नोर करने के से बढ़ सकती हैं दिक्कतें

पेट की सेहत का सच, ऐसी बातें जो आपको कोई नहीं बताएगा

Webstories.prabhasakshi.com Home