Amazing... जापान के वैज्ञानिकों से मानव त्वचा से बनाया रोबोट का चेहरा

जापानी वैज्ञानिकों के हालिया एक्सपेरिमेंट ने दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है

दरअसल, वैज्ञानिकों ने मानव त्वचा से एक ऐसा चेहरा बनाया है, जिसे रोबोट के चेहरे पर लगाया जा सकता है

ऐसा करने का उद्देश्य रोबोट के हाव-भावों को और अधिक जीवंत दिखाना है

वैज्ञानिकों की इस सफलता के बाद अब रोबोट इंसानों की तरह मुस्कुराते हुए दिख सकेंगे

बता दें, वैज्ञानिकों ने जीवित ऊतकों और प्रयोगशाला में उगाई गई मानव त्वचा की कोशिकाओं को मिलाकर इसे तैयार किया

जापान के टोक्यो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि यह सफलता एक दिन.....

.....सौंदर्य प्रसाधन उद्योग में उपयोगी साबित हो सकती है और प्लास्टिक सर्जनों को प्रशिक्षित करने में मदद कर सकती है

Ramadan Recipes: इफ्तार के लिए बनाएं शीर खुरमा, नोट करें रेसिपी

महिलाओं में ग्लैमर का जश्न मनाना चाहिए, Odela 2 की प्रेस मीट में बोलीं Tamannaah Bhatia

महिलाएं बन रही हैं TB की मरीज, तनाव और अनहेल्दी डाइट है वजह

Webstories.prabhasakshi.com Home