जापान में जानलेवा 'मांस खाने वाले बैक्टीरिया' का प्रकोप
जापान में दुर्लभ मांस खाने वाला बैक्टीरिया मिला है, जिसके मामले बढ़ रहे है
बैक्टीरिया से हो रहे इस रोग को स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम के तौर पर जाना जा रहा है
वायरस से पीड़ित होने पर सिर्फ़ 48 घंटों के भीतर ये जानलेवा हो सकता है
जापान में इस वायरस के 1000 मामले आ चुके है
बैक्टीरिया के शरीर में घुसने पर शरीर के कई अंग काम करना बंद कर सकते है
संक्रमण के शुरुआती लक्षणों में बुखार, मांसपेशियों में दर्द और उल्टी शामिल हैं
इसके अलावा निम्न रक्तचाप, सूजन और कई अंगों का काम करना बंद हो सकता है