जिसने दिल तोड़ा, उसी ने फिर जोड़ा... Shikhar Pahariya संग रिश्ते पर बोली Janhvi Kapoor

अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों शिखर पहारिया के साथ रिश्ते में है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है

हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी लव लाइफ के बारे में की, जिसमें कहीं न कहीं शिखर का भी उन्होंने जिक्र किया है

जान्हवी ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि शिखर ने ही उनका दिल तोड़ा और उन्होंने ही उनका दिल फिर से जोड़ा

अभिनेत्री ने कहा, मैंने जीवन में केवल एक बार दिल टूटने का अनुभव किया है....

....लेकिन वही व्यक्ति वापस आया और मेरे दिल को जोड़ दिया, इसलिए, यह सब अच्छा था

बता दें कि जान्हवी ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कई सालों तक शिखर को डेट किया था

फिर अभिनेत्री ने 2018 की अपनी डेब्यू फिल्म धड़क के को-स्टार ईशान खट्टर को डेट किया, जिनसे भी उनका ब्रेकअप हो गया

ईशान के साथ ब्रेकअप के बाद अभिनेत्री फिर से अपने पूर्व-प्रेमी शिखर के पास वापस आ गई

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में Tara Sutaria और Veer Pahariya का रेड कार्पेट डेब्यू

Hardik Pandya की नई गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma कौन हैं?

फ्रिज में अंडरवियर रखने वाले Raghav Juyal ने बताया मुंबई में कैसे काटे दिन?

Webstories.prabhasakshi.com Home