Paris Haute Couture Week 2024 में Janhvi Kapoor ने किया ड्रीमी डेब्यू

जान्हवी कपूर ने पेरिस हाउते कॉउचर वीक 2024 में भारतीय फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए रैंप वॉक किया

अभिनेत्री ने रैंप पर ऑरा से गिल्ड टेक्सचर और डार्क होलोग्राफिक टोन वाली ब्लैक मरमेड स्कर्ट पहनी हुई थी

इस मरमेड स्कर्ट को मिलते-जुलते टेक्सचर्ड के स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया गया था

इस ग्लैमरस ऑउटफिट में जान्हवी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थी, उनके ड्रीम डेब्यू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं

वर्क फ्रंट की बात करें तो मिस्टर एंड मिसेज माही अभिनेत्री जल्द ही फिल्म उलझ और देवरा में नजर आएगी

उलझ इस साल 2 अगस्त और देवरा 27 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं

बता दें, फिल्म देवरा से जान्हवी कपूर अपना साउथ डेब्यू करने वाली हैं, जिसको लेकर वह उत्साहित है

अभिनेता Vishal ने Sai Dhanshika से की सगाई

Shamita Shetty ने Raqesh Bapat के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की

Taylor Swift और ट्रैविस Travis Kelce ने मजेदार कैप्शन के साथ की सगाई की घोषणा

Webstories.prabhasakshi.com Home