Manish Malhotra की साड़ी में गोल्डन गर्ल बनीं Janhvi Kapoor
जान्हवी कपूर फिल्म 'देवरा' के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं
फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके प्रचार में जान्हवी लगी हुई हैं
देवरा के प्रचार के दौरान अभिनेत्री मनीष मल्होत्रा की शानदार साड़ी में नजर आयीं
जान्हवी की गोल्डन कांजीवरम साड़ी में स्वारोवस्की की जटिल सजावट और नाजुक जरी नक्शी डिटेलिंग थी
अभिनेत्री ने अपनी इस शानदार साड़ी को स्कैलप्ड क्रिस्टल ब्लाउज के साथ पेयर किया था
पारंपरिक झुमके और एक चमकदार मैट मेकअप के साथ अभिनेत्री ने अपना ट्रेडिशनल लुक कम्पलीट किया
अभिनेत्री का ये स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं