बेटी का नाम रखने में Deepika Padukone और Ranveer Singh को लग गए थे दो महीने

दीपिका पादुकोण ने मैरी क्लेरी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के नाम का चुनाव कैसे किया

दीपिका पादुकोण ने बताया कि उन्होंने बेटी का नाम रखने में जल्दी बाजी नहीं की

अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह था कि हम पहले बच्ची को अपनी बाहों में लें....

....उसे इस नई दुनिया को देखने दें, जिसमें वह आई है, उसके व्यक्तित्व को थोड़ा विकसित होने दें'

दीपिका ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने रणवीर सिंह को देर रात मैसेज किया था, जब वे फिल्म के सेट पर थे

नाम तय करने के समय को याद करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'दुआ? उन्होंने (रणवीर) हां कहा, और बस हो गया'

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी का नाम दुआ तय करने में लगभग दो महीने का समय लिया

सितंबर 2024 में वे एक खूबसूरत बच्ची के माता-पिता बन गए, लेकिन उन्होंने नवंबर में उसका नाम घोषित किया

टॉप के ऊपर ब्रा पहनने पर ट्रोल हुई Neha Kakkar

निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं Manav Kaul, हिमालय में शूट करेंगे फिल्म

Anshula Kapoor और Rohan Thakkar ने की सगाई की घोषणा

Webstories.prabhasakshi.com Home