मतदान प्रतिशत का डेटा सार्वजनिक करना जरुरी नहीं- चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने एक याचिकाकर्ता को सुलझे हुए मुद्दे उठाने पर फटकार लगाई है

चुनाव आयोग ने कहा कि संदेह पैदा करने वाले मुद्दे उठाकर मतदाताओं को हतोत्साहित किया जाता है

याचिका में आयोग से मतदान समाप्त होने के 48 घंटे में सभी मतदान केंद्रों से मतदान के आंकड़े देने की मांग की थी

ये मांग फॉर्म 17सी के तहत की गई थी, जिसका चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में विरोध किया है

बता दें कि फॉर्म 17सी किसी मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों का वैधानिक रिकॉर्ड है

याचिका में मांग की गई कि कुल वोटों को तुरंत अपलोड करने के साथ फॉर्म 17सी की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करे

मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. की अगुवाई वाली पीठ ने चंद्रचूड़ ने ECI से ADR के आवेदन पर जवाब देने को कहा है

PM मोदी और अमित शाह के करीबी Harsh Sanghavi बने गुजरात के उप-मुख्यमंत्री

छपरा से Khesari Lal Yadav को मिला RJD का टिकट

शांति भंग करने वालों की खैर नहीं! दिवाली से पहले सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

Webstories.prabhasakshi.com Home