मतदान प्रतिशत का डेटा सार्वजनिक करना जरुरी नहीं- चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने एक याचिकाकर्ता को सुलझे हुए मुद्दे उठाने पर फटकार लगाई है

चुनाव आयोग ने कहा कि संदेह पैदा करने वाले मुद्दे उठाकर मतदाताओं को हतोत्साहित किया जाता है

याचिका में आयोग से मतदान समाप्त होने के 48 घंटे में सभी मतदान केंद्रों से मतदान के आंकड़े देने की मांग की थी

ये मांग फॉर्म 17सी के तहत की गई थी, जिसका चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में विरोध किया है

बता दें कि फॉर्म 17सी किसी मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों का वैधानिक रिकॉर्ड है

याचिका में मांग की गई कि कुल वोटों को तुरंत अपलोड करने के साथ फॉर्म 17सी की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करे

मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. की अगुवाई वाली पीठ ने चंद्रचूड़ ने ECI से ADR के आवेदन पर जवाब देने को कहा है

Omar Abdullah ने किया दावा - Article 370 हटाने का असर कश्मीर ही नहीं जम्मू में भी दिखा

विनेश को लेकर बोले Brijbhushan - पहलवानों के विरोध में कांग्रेस का हाथ होने की बात कही थी

CM Saini का दावा, तीसरी बार बीजेपी को वोट देगी जनता, बहुमत से सरकार बनाएंगे

Webstories.prabhasakshi.com Home