इजरायल की हूती को लास्ट वार्निंग
इजराइल के संयुक्त राष्ट्र के राजदूत डैनी डैनन ने यमन के ईरान समर्थित हूतीआतंकवादियों को चेतावनी दी है
मिसाइल हमले बंद ना करने पर उनका हश्र भी हमास, हिजबुल्ला और सीरिया के बशर अल असद जैसा होगा
ईरान सहित मध्य पूर्व में किसी भी टारगेट को इज़राइल की पहुंच से दूर नहीं बताया
यमन में हूती से जुड़े कई ठिकानों पर इजरायली हमलों की रूस ने तीखी आलोचना की
इज़राइल अपने नागरिकों और बुनियादी ढांचे की रक्षा करने के अपने अधिकार को बरकरार रखता है
इजराइली हवाई हमलों में विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना और बंदरगाह शहर होदेदा को निशाना बनाया
हूती विद्रोहियों द्वारा लगातार इजराइल पर हमले के कुछ दिनों बाद इजराइल ने ये हमले किये