सिंगल नहीं है Ishaan Khatter, इंटरव्यू में पुष्टि, नहीं बताया GF का नाम

ईशान खट्टर इन दिनों अपने लेटेस्ट शो 'द परफेक्ट कपल' की सफलता का लुत्फ़ उठा रहे हैं

'द डर्टी मैगज़ीन' के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने पुष्टि की कि वह अब सिंगल नहीं हैं

ईशान ने उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया क्योंकि वह थोड़ा ज़्यादा 'प्रोटेक्टिव' है, लेकिन उन्होंने पुष्टि की है कि वह किसी को डेट कर रहे हैं

एक्टर ने कहा, 'मुझे अपनी निजी ज़िंदगी की सुरक्षा करना पसंद है, और मैं इसे इसी तरह रखूँगा, इसलिए कोई मुश्किल लॉन्च नहीं करूँगा...

...इसलिए मैं इस बात से बहुत अवगत हूँ कि यह उन महिलाओं को कैसे प्रभावित करता है जिनके साथ मैं हूँ...

...लेकिन आप यह नियंत्रित नहीं कर सकते कि आपको कहाँ देखा जाएगा, आपकी तस्वीरें कहाँ खींची जाएँगी...

...यह कब सामने आएगा, यह कैसे सामने आएगा, लोग क्या कहेंगे, इसलिए मैं थोड़ा सुरक्षात्मक हूँ'

Kap's Cafe पर हुए हमले पर Kapil Sharma ने क्या कहा?

Babydoll Archi कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

MMS लीक ने बर्बाद किया करियर, कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Priyanka Pandit

Webstories.prabhasakshi.com Home