YRF की कास्टिंग निर्देशक के बारे में Isha Talwar के विस्फोटक खुलासे से लोग हैरान

मिर्जापुर और आर्टिकल 15 में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री ईशा तलवार के हालिया खुलासे ने सबको चौंका दिया

उन्होंने खुलासा किया कि एक ऑडिशन के दौरान यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से एक अजीबोगरीब सवाल पूछा था

अभिनेत्री ने बताया कि शानू शर्मा ने उनसे एक भीड़ भरे रेस्टोरेंट के बीच में रोने का सीन करने के लिए कहा था

अभिनेत्री ने लिखा, इसलिए जब मैंने शानू के साथ भूमिकाओं के लिए ऑडिशन देना शुरू किया...

...मुझे वर्सोवा, बॉम्बे में मिया कुचीना नामक एक रेस्तरां में एक दृश्य करने के लिए कहा गया...

...एक व्यस्त रेस्तरां के बीच में रोने का दृश्य, जिसमें ग्राहक मेरी मेज के बगल में भोजन कर रहे थे...

...मुझे बताया गया कि एक अभिनेता के रूप में मेरे अंदर कोई संकोच नहीं होना चाहिए और...

...इसलिए मुझे शानू और उनके कुछ सहायकों के सामने बैठकर रोने का दृश्य करने में सक्षम होना चाहिए...

...यह एक बहुत ही भ्रमित/अजीब अनुरोध था

Ranveer Singh की सादगी के दीवाने हुए लोग

Mrunal Thakur को हुआ Dhanush से प्यार, परिवार से भी हो चुकी मुलाकात

अस्पताल में भर्ती Shehnaaz Gill, मिलने पहुंचे Karan Veer Mehra

Webstories.prabhasakshi.com Home