अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के हल्दी समारोह में ईशा अंबानी ने अपने ऑउटफिट से तहलका मचा दिया
अंबानी परिवार की बेटी ने हल्दी समारोह में तोरानी का एक कस्टम हार्ट-एम्ब्रॉयडरी लहंगा पहना था
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने हल्दी समारोह के लिए ईशा अंबानी को तैयार किया था
ईशा ने हॉल्टर नेकलाइन और टैसल-एम्ब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज़ को कच्चे रेशम से बने लहंगे के साथ पहना था
काजल से सजी आंखें, बेरी-गुलाबी होंठ और खुले बालों के साथ ईशा अंबानी ने अपने लुक को कम्पलीट किया था
ईशा का कस्टमाइज्ड लहंगा तोरानी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत 1,35,000 रुपये है
बता दें, अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को है, जिसका जश्न मुंबई में 14 जुलाई तक चलेगा