Anant Ambani और Radhika Merchant के हल्दी समारोह से ईशा अंबानी का लुक वायरल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के हल्दी समारोह में ईशा अंबानी ने अपने ऑउटफिट से तहलका मचा दिया

अंबानी परिवार की बेटी ने हल्दी समारोह में तोरानी का एक कस्टम हार्ट-एम्ब्रॉयडरी लहंगा पहना था

सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने हल्दी समारोह के लिए ईशा अंबानी को तैयार किया था

ईशा ने हॉल्टर नेकलाइन और टैसल-एम्ब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज़ को कच्चे रेशम से बने लहंगे के साथ पहना था

काजल से सजी आंखें, बेरी-गुलाबी होंठ और खुले बालों के साथ ईशा अंबानी ने अपने लुक को कम्पलीट किया था

ईशा का कस्टमाइज्ड लहंगा तोरानी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत 1,35,000 रुपये है

बता दें, अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को है, जिसका जश्न मुंबई में 14 जुलाई तक चलेगा

बेटी का नाम रखने में Deepika Padukone और Ranveer Singh को लग गए थे दो महीने

Met Gala 2025 के ब्लू कार्पेट पर भारतीय सितारों ने बिखेरा जलवा

NCERT विवाद के बीच R Madhavan ने स्कूलों में पढ़ाए जा रहे इतिहास पर उठाए सवाल

Webstories.prabhasakshi.com Home